पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट,बिहार की जनता को मिली खुशखबरी
बिहार में पेट्रोल डीजल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. बुधवार 26 जून को जारी कीमतों में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को बिहार में पेट्रोल का दाम 107.09 रुपये और डीजल की कीमत 93.81 रुपये है. हालांकि राजधानी पटना में मंगलवार के मुताबिक कीमत ज्यादा है. पेट्रोल की कीमत 105.42 जबकि मंगलवार को 107.12 थी. डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रतिलीटर है जबकि मंगलवार को 92.04 थी।गया-105.88 रुपये, दरभंगा-106 रुपये, मुजफ्फरपुर -106 रुपये, भागलपुर-106.10, किशनगंज-107.45 रुपये, मधुबनी-106.66, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.42 रुपये, सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.92 रुपये, वैशाली -105.62 रुपये, औरंगाबाद-106.84 रुपये, बांका-106.26 रुपये।गया-92.07 रुपये, दरभंगा-92.79, मुजफ्फरपुर -92.79 रुपये, भागलपुर-92.72, किशनगंज- 94.15 रुपये, मधुबनी-93.41 रुपये, भोजपुर-93.01 रुपये, समस्तीपुर-92.88 रुपये, सिवान-93.10 रुपये, पूर्णिया-93.51, रुपये, वैशाली -92.66 रुपये, औरंगाबाद-93.60 रुपये, बांका-92.03 रुपये।