चुनाव परिणाम से पहले बिहार के सभी एनडीए सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी,जानिए इसके पीछे की वजह!

 चुनाव परिणाम से पहले बिहार के सभी एनडीए सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी,जानिए इसके पीछे की वजह!
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले बिहार के सभी एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सांसदों ने इस दौरान पीएम को मिथिला पेंटिंग, मिथिला पाग और मखाना भेंट किया है. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में इस सामान्य मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है।जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से राज्यसभा और लोकसभा के करीब 30 सांसद मिले हैं. मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें मोदी के साथ सबसे आगे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान खड़े हैं।मुलाकात के दौरान ललन सिंह ने अपने विभाग का एक विजुअल डायरी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी है. पीएम ने इस डायरी को मौके पर ही खोलकर भी देखा. ललन सिंह के बाद दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर ने पीएम को मिथिला का पाग पहनाया.

1000474560

गोपाल ने मखाना का माला भी प्रधानमंत्री को पहनाया है।वहीं सांसदों ने पीएम को एक मिथिला पेंटिंग भी भेंट की है. राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने पीएम को मखाना का पैकेट भेंट किया. शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद ने बुके देकर पीएम का स्वागत किया।बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (आर), जीतन राम मांझी की हम (से) और रालोमा के साथ गठबंधन में है. जिस तरीके से इन नेताओं के साथ पीएम की तस्वीर सामने आई है, उस एकजुट होने का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।वहीं पीएम मोदी ने इस मुलाकात में एनडीए के सांसदों से बिहार में जाकर कैंपेन करने की बात कही है. पीएम ने कहा है कि सांसद घर-घर जाकर बताएं कि आपके लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post