विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री मोदी,’भारत मंडपम और यशोभूमि को सबसे बड़ा बनाएंगे केंद्र’

 विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री मोदी,’भारत मंडपम और यशोभूमि को सबसे बड़ा बनाएंगे केंद्र’
Sharing Is Caring:

पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा है, जिसमें भारत के लिए असीमित संभावनाएं हैं. सम्मेलन पर्यटन उद्योग दुनिया में 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. दुनिया में हर साल 32,000 से ज्यादा बड़ी प्रदर्शनियां और एक्सपो होते हैं. 2-5 करोड़ की आबादी वाले देश भी इसकी व्यवस्था करते हैं, हमारी आबादी 140 करोड़ है।

IMG 20230917 WA0041

सम्मेलन पर्यटन के लिए आने वाले लोग सामान्य पर्यटकों की तुलना में अधिक पैसा खर्च करते हैं. इस उद्योग में भारत की भागीदारी सिर्फ 1% है. आज का नया भारत कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए खुद को तैयार कर रहा है. एडवेंचर, चिकित्सा, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन वहीं होता है जहां आवश्यक वातावरण होता है. इसी तरह कॉन्फ्रेंस टूरिज्म भी वहां होगा जहां इवेंट और मीटिंग की सुविधाएं होंगी. भारत मंडपम और यशोभूमि दिल्ली को सम्मेलन पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post