प्रधानमंत्री मोदी का आज से केरल-तमिलनाडु समेत तीन राज्यों का दौरा होगा शुरू

 प्रधानमंत्री मोदी का आज से केरल-तमिलनाडु समेत तीन राज्यों का दौरा होगा शुरू
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 फरवरी) से दो दिनों तक तीन राज्यों के दौरे पर रहने वाले हैं. इसमें दक्षिण भारत के दो राज्य केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. इसके अलावा वह महाराष्ट्र के दौरे पर भी रहने वाले हैं. तीनों राज्यों में पीएम मोदी कई सारे डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की शुरुआत मंगलवार को केरल से होगी, जो बुधवार (28 फरवरी) को महाराष्ट्र में जाकर खत्म होगी।पीएम मोदी ऐसे समय में दक्षिण भारत की ओर रुख कर रहे हैं, जब देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. दक्षिण का किला ऐसा रहा है, जिसे अभी तक बीजेपी पूरी तरह से भेदने में सफल नहीं हो पाई है. यही वजह है कि कहीं न कहीं इस दौरे पर चुनाव से जोड़कर भी देखकर चला जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के तीन राज्यों का दौरा कैसा रहने वाला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post