प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद युनाइटेड अरब अमिरात के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद युनाइटेड अरब अमिरात के लिए रवाना हुए हैं. थोड़ी देर में वह अबू धाबी में लैंड करेंगे. दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर प्रधानमंत्री ने रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया है. भारत फ्रांस से 26 और राफेल खरीद रहा है. यह नैवी वर्जन है. फ्रांस के साथ सबमरीन की डील भी हुई है.वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में युनाइटेड अरब अमिरात पहुंचने वाले हैं. वह अबू धाबी में लैंड करेंगे. वही आपको बताते चलें कि इसबार पीएम मोदी का यूएई दौरा कई मायनों में खास है. इस बीच यूएई ने कहा कि भारत के साथ उसकी आर्थिक साझेदारी दोनों देशों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि विदेश व्यापार मामलों के मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी ने 2030 तक भारत-यूएई के बीच नॉन-ऑयल ट्रेड 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई है.