जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी,बोली-अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली

 जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी,बोली-अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली
Sharing Is Caring:

जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अभी तक FIR की कॉपी मिली नहीं है. किसी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. आज जब ये सड़क पर बैठे हैं तो कोई सुनने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है. अगर FIR दर्ज कर ली गई है तो कॉपी क्यों नहीं दी जा रही? जब तक ये लोग पद पर बने हुए हैं अपनी ओर से प्रेशर बनाते रहेंगे.वही इधर बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से आज मिलने आएंगे.navjivanindia 2023 04 6d54bf5c 351d 4c6a 9683 100e59221f4f priyanka Gandhi केजरीवाल शाम 4 बजे इनसे मिलने जाएंगे. कल शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. देश की राजनीति, खेल और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों का भी अब पहलवानों को समर्थन मिलने लगा है. इस बीच अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मुलाकात करने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे. वहीं शुक्रवार की शाम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात कर सकते हैं.sarana sainhaदुनिया के बड़े से बड़े खेल प्रतियोगिताओं में भारत का डंका बजाने वाले नामचीन पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इस प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलावनों और उनके समर्थकों की मौजूदगी देखी जा रही है. महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप को लेकर आप लगातार बीजेपी पर हमलावर है.bjp foundation day pm modi पहले दिन से ही आप के शीर्ष नेताओं ने इस मामले पर कार्रवाई न करने को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है. अब माना जा रहा है कि पहलवानों की सुरक्षा से जुड़े इस बेहद गंभीर विषय पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएम सहित अन्य नेताओं की पहलवानों से मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मी भी और बढ़ेगी.वही सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार बृज भूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post