कांग्रेस के हार पर प्रियंका गांधी का आया रिएक्शन,बोलीं -जनता का फैसला सिर माथे पर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनावों के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जहां तेलंगाना में पार्टी की जीत को जनता की जीत बताया, तो वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जनता के फैसले का स्वीकर किया। उन्होंने कहा, “तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है।
यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जनता का फैसला सिर माथे पर।”
Comments