ईडी की रेड पर भड़की प्रियंका कक्कड़,’ये क्या चल रहा है देश में,सबसे बड़ी जांच एजेंसी को…’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर ईडी की छापेमारी (ED Raid) पर मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar ) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. उनका कहना है, “…ईडी ने कोई तलाशी नहीं ली बल्कि सिर्फ जीमेल अकाउंट डंप किया. तीन मोबाइल फोन ले गए. किसी के खिलाफ एफआईआर या ईसीआईआर कॉपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. तो ये क्या चल रहा है देश में. आप देश की शीर्ष जांच एजेंसी को किन कामों में लगा रहे हैं?”आम आमदी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ईडी की रेड और बीजेपी पर तंज भी कसा है. उन्होंने छापेमारी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि देश की शीर्ष एजेंसी ये क्या कर रही है? इससे पहले उन्होंने कहा कि कल भी सीएम के निजी सचिव के घर पर 16 घंटे तक रेड की. जबकि आप सांसद एनडी गुप्ता के घर 18 घंटे तक छानबीन करते रहे. इससे पहले आप सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की फेवरेट एजेंसी ने अपना हथियार ED का इस्तेमाल कर सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर पर मंगलवार को रेड की. ईडी की रेड 16 घंटे तक चली. हमारे ट्रेजरर सांसद ND गुप्ता के घर पर छापा 18 घंटे तक ईडी की रेड चली. ताज्जुब की बात यह है कि ईडी के अधिकारियों ने न तो बिभव के आवास पर ना ही ND गुप्ता से कोई पूछताछ की, ना कोई कागजी कारवाई की. ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने घंटों तक छापेमारी के बावजूद जांच एजेंसी ने लिखित में कुछ नहीं दिया. साथ ये भी नहीं बताया कि वो किस सिलसिले में आये हैं।