पंजाब का कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा आज से हो जाएगा फ्री,सीएम मान ने किया बड़ा ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा पर अब कोई टोल नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि हम हम लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम मान ने दावा किया कि टोल फ्री होने से लोगों के एक दिन के 10 लाख 12 हजार रुपए बचेंगे.वही बता दे कि पंजाब का कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा आज से हो जाएगा फ्री, सीएम भगवंत मान ने किया ये बड़ा ऐलान किया है।दरअसल, राज्य सरकार के टोल प्लाजा को बंद करने का अभियान सीएम भगवंत मान द्वारा छेड़ा गया, जो लगातार जारी है। इसी क्रम में आज कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री करने का ऐलान किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम मान खुद जाकर टोल प्लाजा बंद करवाएंगे।वही बता दें, इस बाबत सीएम मान ने एक ट्वीट भी किया है। जिसमें लिखा, ‘लोगों के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज कीरतपुर साहब-सी आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री कर दिया जाएगा। इससे लोगों के एक दिन के 10 लाख 12 हजार रुपए बचेंगे।वही आपकों जानकारी देते चले कि उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि कंपनी ने टोल प्लाजा की मियाद 582 दिन बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कंपनी ने सरकार के साथ जो एग्रीमेंट किया था।उसका उल्लंघन किया है। जल्द ही इसका सारा खुलासा करेंगे।