मीट-भात पर बवाल शुरू,जेडीयू बोली- सनानती भाजपा नेताओं का मांस-मछली वाला फोटो- वीडियो जल्द करेंगे जारी
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट भात यानी मटन- चावल की पार्टी पर बिहार में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ललन सिंह एवं जेडीयू के नेता सनतानी संस्कृति के विरोधी हैं। इसके जवाब में जेडीयू ने पलटवार किया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी के जो लोग खुद को सनातनी बता रहे हैं, उनके मांस-मछली खाते हुए फोटो और वीडियो जल्द ही जारी किए जाएंगे। दरअसल बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट पार्टी लगातार चर्चा में है. मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित पार्टी में पहले हंगामा हो गया. इसके बाद मीट पुलाव खाने आए कई कार्यकर्ताओं का लाठियां खानी पड़ी थी। यहां तक कि सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा भी घायल हो गए.हालांकि अब मटन पार्टी में कु्त्ते की मीट खिलाने की बात कही जा रही है. बीजेपी ने ये गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मटन पार्टी का मामला बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस दिन ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी है उस दिन से मुंगेर शहर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं.