अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने उतरीं राबड़ी देवी,बीजेपी पर जमकर बोला हमला
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता फैसला करेगी, बीजेपी को जितना बोलना है बोले. भाजपा नारा (400 पार का) लगा रही है, तो लगाने दो. हमें नारा लगाने का हक है, तो उन्हें भी है. पूरे देश में हलचल है, INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है।
Comments