LFJ स्कैम में तेजस्वी पर चार्जशीट से BJP पर बरसी राबड़ी देवी,कहा-वीआईपी पार्टी ऑफिस कहां से बन रहे

 LFJ स्कैम में तेजस्वी पर चार्जशीट से BJP पर बरसी राबड़ी देवी,कहा-वीआईपी पार्टी ऑफिस कहां से बन रहे
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल करने को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुलकर बात की। इसके लिए उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि भाजपा देशभर में अपना मॉल के जैसा कार्यालय बनवा रही है। उसके लिए पैसा कहां से आ रहा है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत हुई। जैसी आशंका व्यक्त की जा रही थी, विपक्षी दल बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक एक साथ गेट पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे।bjp 1 उनकी ओर से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। जो 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार प्रसन्न मुद्रा में नजर आए। वहीं विधान परिषद के परिसर में भाजपा के विधान पार्षदों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने शिक्षक नियु को जल्द करने की मांग की। बीजेपी सांसद संजय जायसव ने दावा किया है कि बिहार में तख्तापलट होगा, और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते है। वहीं विदेश से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। बीजेपी अफवाह फैला रही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार की सियासत में इन दिनों सियासी बयानबाजी चरम पर है। विपक्षी दल महागठबंधन पर एक के बाद एक नए- नए दावे कर रहे हैं। पहले लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि जदयू के सांसद और विधायक टूटने वाले हैं। वो सिर्फ दलबदल कानून के चलते बंधे हुए हैं। और मौके का इंतजार कर रहे हैं। अब बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सियासी उबाल लाने वाले नया दावा कर दिया है। उन्होने कहा कि बिहार में तख्तापलट होगा। और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी और नीतीश कुमार के बीच दूरी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की ओर कदम बढ़ा सकते हैं? नीतीश कुमार से हाल ही में अलग हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन कयासों को हवा दे दी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि पटना में चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद हैं. बैठक में चिराग को एनडीए में शामिल होने को लेकर कोई भी फैसला लेने को अधिकृत कर दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, यह हमारा पुराना घर है. हम दोनों ने मुलाकात की हैं, हम जब भी मिलते हैं तो अच्छी बात होती है. रामविलास पासवान और बीजेपी ने हमेशा लोगों को खुश रखने का काम किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है।tejaswi yadav in national meeting of rjd 1665384624 हालांकि चिराग पासवान ने स्वीकार किया किया नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही एनडीए में जाने पर भी चर्चा हुईं हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में फिर से जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post