राजद पार्टी को छोड़कर जाने वाले एमएलए को आज राबड़ी देवी ने बताया बेशर्म,पूछा-कितने रुपये में ये लोग बिके..

आरजेडी के चार और कांग्रेस के दो विधायक एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं. इसके बाद से बिहार की सियासत गर्म है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार (29 फरवरी) को पार्टी छोड़कर गए अपने चार विधायकों को बेशर्म कहा. कहा कि विधायकों को शर्म होती तो वह इस्तीफा देकर बीजेपी-जेडीयू में शामिल होते. राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन विधायकों को लेने वाला भी बेशर्मी पार्टी है।
Comments