अमेठी से राहुल और फूलपुर से नीतीश,बीजेपी के गढ़ में भाजपा को रोकने की तैयारी में जुटा विपक्ष

 अमेठी से राहुल और फूलपुर से नीतीश,बीजेपी के गढ़ में भाजपा को रोकने की तैयारी में जुटा विपक्ष
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी और नीतीश यूपी के लोकसभा सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. फूलपुर लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की सहमति से एक सर्वे कराया गया है जिसमें नीतीश कुमार को उतारे जाने पर जीत और हार के आंकलन को परखा गया है. ज़ाहिर है सपा प्रमुख अखिलेश, नीतीश के सहारे कुर्मी वोटर को साधने में जुटे हैं वहीं अमेठी से राहुल को मैदान में उतारकर विपक्ष विपक्षी एकता की ताकत को उत्तर प्रदेश में और मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है.फूलपुर राजनीति के प्रयोगशाला के तौर पर जाना जाता रहा है. opposition meeting bengaluru 19 7 23यहां कांशीराम से लेकर जवाहर लाल नेहरू और अतीक अहमद भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. दरअसल कुर्मी बाहुल्य इस सीट पर नीतीश कुमार को उतारकर कुर्मी वोटों को साधने की तैयारी समाजवादी पार्टी कर रही है. समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कुर्मी मतदाताओं को साधने के लिए नीतीश जैसा बड़ा चेहरा जरूरी है जो यूपी में बीजेपी के मजबूत किले को भेदने के लिए जरूरी है. opposition meeting 1दरअसल बेनी प्रसाद वर्मा के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कुर्मी का कोई बड़ा चेहरा नहीं मिल सका है. इसलिए तकरीबन 10 सीटों पर निर्णायक भूमिका में रहने वाले कुर्मी सुमदाय को साधने के लिए विपक्ष नए प्रयोग करने में जुट गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post