राहुल गांधी फिर केंद्र सरकार पर बरसे,बोले-सेठ किसका?सेठ साहेब का…..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आज का दिन काफी अहम है. यह इसलिए क्यों उनके राजनीतिक भविष्य पर सूरत कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.वही बता दें कि मोदी सरनेम मामले में उनकी दो साल की सजा बरकरार रहेगी या फिर उन्हें राहत मिलेगी.इस पर आज कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। मोदी सरनेम मामले में सेशन कोर्ट के एडिशनल जज आरपी मोगेरा आज अपना फैसला सुना सकते हैं. पिछले हफ्ते फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस बीच राहुल ने फिर से एकबार केंद्र पर निशाना साधा है.दरअसल, मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, इसके कुछ देर के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी. काग्रेस नेता ने तीन अप्रैल को सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.ऐसे में राहुल के वकील ने दो एप्लिकेशन फाइल किया था.दरअसल पहला एप्लिकेशन सजा पर रोक लगाने के लिए जबकि दूसरा एप्लिकेशन कन्विक्शन पर स्टे लगाने के लिए था.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर ढीले नहीं हुए हैं. उनका केंद्र पर हमला लगातार जारी है.वही आपको जानकारी देते चले कि आगे केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!