हाथरस हादसे के लिए राहुल गांधी ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,सीएम योगी से की खास अपील

 हाथरस हादसे के लिए राहुल गांधी ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,सीएम योगी से की खास अपील
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस का दौरा किया. यहां पहुंचकर उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाथरस हादसे पर दुख जताया. राहुल ने कहा कि हाथरस हादसा बेहद दुखद है।उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. राहुल ने कहा कि इस हादसे से बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मौत हुई है. मैं इस कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं पर प्रशासन की कमी तो है और गलतियां तो हुई हैं. पता लगाना चहिए. उनके लिए यह मुश्किल का समय है. सही मुआवजा मिलना चाहिए।राहुल ने कहा कि मैं यूपी के सीएम से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें. मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए. परिवारवालों से मेरी पर्सनल बातचीत हुई है. वो क्या थे, क्या करते थे…कैसे रहते थे, सारी बात हुई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की कमी से यह हादसा हुआ. जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की होनी चाहिए थी, वो नहीं थी. वो लोग बहुत दुख में हैं. इस स्थिति में मैं उनके दुख को समझने की कोशिश की. मगर इस दौरान राहुल ने उस नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को लेकर कुछ भी नहीं कहा, जिसके सत्संग में इतना बड़ा हादसा हुआ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post