राहुल गांधी पढ़े-लिखे हैं,आप उसे पप्पू बताते हैं,केंद्र पर तीखा हमला कर बोलीं प्रियंका गांधी
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. आज इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर.. लेकिन हकीकत ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.वही बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं? ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं? इस देश की परंपरा है, हिंदू धर्म की परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता को जवाब देती है और उसे देश पहचानता है. मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि ये देश दिल से बोलता है, सच्चाई को पहचानता है. आज वो दिन है जब से सारा कुछ बदलने लगेगा.वही आपको बतातें चले कि इधर आपके के मंत्री संसद में मेरी मां सोनिया का अपमान करते हैं. मेरा पिता की शहीदी का अपमान करते हैं और मेरे भाई को कहते हैं कि उसको नहीं पता उसके पिता कौन हैं. ऐसे लोगों पर न तो केस दर्ज होता है और न उनकी सजा मिलती है.मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को खून से सींचा है. हमने अपमान सहा और चुप रहे, क्योंकि हम नफरत की विचारधारा के साथ नहीं चलते. लेकिन अब हम और नहीं सहेंगे.