हिंदू धर्म पर छिड़े विवाद में कूदे राहुल गांधी,कहा-निर्बल की रक्षा करना ही धर्म है

 हिंदू धर्म पर छिड़े विवाद में कूदे राहुल गांधी,कहा-निर्बल की रक्षा करना ही धर्म है
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर डेढ़ पन्ने का एक लेख लिखा है. राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ये लेख शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हिंदू होने के असल मायने समझाए हैं. लेख में लिखा है कि हिंदू वही है, जिस शख्स में अपने डर की तह में जाकर महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है. इस लेख के टाइटल में कांग्रेस नेता ने लिखा है, ”सत्यम् शिवम् सुंदरम्.”राहुल गांधी ने लेख में कहा है कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही धर्म है.हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं।

IMG 20231001 WA0011

उन्होंने कहा कियह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है उसका अल्प पाठ होगा. किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है.राहुल ने आगे लिखा है, ”भय के साथ अपने आत्म के सम्बंध को समझने के लिए मनुष्यता द्वारा खोजी गई एक पद्धति है. हिन्दू धर्म यह सत्य को अंगीकार करने का एक मार्ग है. यह मार्ग किमी एक का नहीं है, मगर यह हर उस व्यक्ति के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहता है. सत्य और अहिंसा की शक्ति से संसार की सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही हिंदू का धर्म है.”राहुल ने कहा, ”जिंदगी, प्रेम, उल्लास, भूख और भय के महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं. सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है. वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post