राहुल गांधी दिल्ली से संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना,जनसभा को करेंगे संबोधित

 राहुल गांधी दिल्ली से संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना,जनसभा को करेंगे संबोधित
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं. वायनाड दौरे के दौरान राहुल आज दोपहर बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद पहली बार केरल के वायनाड का दौरा कर रहे हैं.वही बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद से अयोग्य किए जाने के बाद मंगलवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करने वाले है।इस दौरान राहुल गांधी एक जनसभा और रोड शो भी करने वाले है।वही बता दें कि संसद से अयोग्यता के बाद कांग्रेस नेता का यह पहला वायनाड दौरा है. इस दौरान वह एक सभा को संबोधित करेंगे और रोडशो भी करेंगे.rahul राहुल गांधी 2019 के एक बयान मामले में दोषी पाए गए थे और उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद वह संसद से अयोग्य करार दिए गए. वह 13 अप्रैल तक जमानत पर हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. अडानी केस में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर राहुल गांधी ने संसद में पुर्जोर विरोध किया है. विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर गौतम अडानी और समूह पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है. राहुल गांधी ने संसद सत्र के दौरान अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर डिस्प्ले की थी. तस्वीर में पीएम मोदी रिलेक्स होकर अडानी के साथ मीटिंग करते नजर आ रहे थे. इस पर खूब हंगामा भी हुआ.कांग्रेस नेता पर सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट में ‘मोदी सरनेम’ स्पीच पर केस चल रहा था. rahul gandhi delhi policeकोर्ट ने 23 मार्च को अपना फैसला सुनाया और राहुल गांधी को दोषी पाया है.वही आपको बतातें चले कि कर्नाटक के कोलार में 2019 में राहुल गांधी ने पूछा था कि आखिर सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है? इसपर मोदी सरनेम वाले सूरत के एक बीजेपी नेता ने राहुल पर आपराधिक मानहानि का केस कर दिया था.इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर नारेबाजी भी देखा गया था। सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राहुल गांधी 24 मार्च को संसद से अयोग्य करार दिए गए है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post