राहुल गांधी ने सरकारी बंगला छोड़ा,लोकसभा सचिवालय को सौंपी चाबी,एक माह की मिली थी मोहल्लत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी. अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे. राहुल गांधी साल 2004 से तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रह थे. लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.वही दूसरी तरफ बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपना सरकारी आवास लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे. अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे.वही बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी साल 2004 से तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रह थे.वही बतातें चले कि लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को ज्यादातर सामान खाली कर दिया था. वहीं शनिवार को अब बंगाल पूरी तरीके से खाली करके लोकसभा सचिवालय को बंगले की चाभी भी सौंप देंगे.वही अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि 2 तुगलक लेन से अभी भी सामान खाली करने का सिलसिला जारी है. कुछ समय पहले एक और ट्रक सामान लेकर राहुल गांधी के आवास से निकला है. राहुल गांधी फिलहाल यहां पर मौजूद नहीं हैं.दरअसल संसद से सदस्यता जाने के बाद बीजेपी सांसद सीआर पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा आवास समिति ने राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा था. इस नोटिस में राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने के लिए कहा गया था. इस नोटिस में कहा गया था कि उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना है.