राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा,इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को झारखंड में सरकार गिराने से रोका..
झारखंड में भले ही चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हो, लेकिन सियासी तापमान अभी भी चढ़ा हुआ है. 36 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. महागठबंधन को विधायकों के टूट का खतरा सता रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को झारखंड में लोकप्रिय जनादेश चुराने से रोक दिया. राहुल ने झारखंड के गोड्डा के सरकंडा चौक से शनिवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है।राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने धनबल और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया. वह बीजेपी से नहीं डरते हैं और विभाजनकारी विचारधारा से लड़ते रहेंगे. पिछली भारत जोड़ो यात्रा आरएसएस और बीजेपी के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के खिलाफ थी, लेकिन मौजूदा यात्रा देश के लोगों के लिए न्याय की मांग कर रही है. बीजेपी ने झारखंड में एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की।