WFI विवाद के बीच बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से आज राहुल गांधी ने की मुलाकात,बजरंग पूनिया के साथ की कुश्ती

 WFI विवाद के बीच बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से आज राहुल गांधी ने की मुलाकात,बजरंग पूनिया के साथ की कुश्ती
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव पहुंचे. यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की. छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है. दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी. अखाड़े से राहुल की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें पहलवानों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है.राहुल ने ऐसे समय पर पहलवानों से मुलाकात की है, जब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर विवाद चल रहा है।

IMG 20231227 WA0005

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया. संजय सिंह को बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने बजरंग पूनिया से पूछा कि कांग्रेस नेता यहां किसलिए आए थे? इसके जवाब में पूनिया ने बताया कि वह हमारे रोजमर्रा के कुश्ती रूटीन को समझने और देखने के लिए आए थे. उन्होंने कुश्ती भी लड़ी और एक्सरसाइज भी किया. पूनिया ने बताया कि राहुल ने उनके साथ ही कुश्ती भी की. वह हमारे यहां एक पहलवान की दिनचर्या को देखने के लिए आए थे. हालांकि, पूनिया ने ये नहीं बताया कि राहुल से उनकी क्या कुछ खास बात हुई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post