दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी,इलाज में असंवेदनशीलता पर केंद्र और दिल्ली सरकार पर उठाया सवाल
देश के दूर-दराज इलाकों से इलाज की आस में लोग AIIMS दिल्ली आते हैं. सर्दी के मौसम में यहां हालात खराब हो जाते हैं. मरीजों और उनके साथ आने वाले परिवार के लोग व्यवस्था न होने के कारण खुले में ठंड झेलने को मजबूर हो जाते हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों से मिलने पहुंचे. यहां राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही जिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, उसके बारे में पूछा. मरीजों के साथ हो रही असंवेदनशीलता पर राहुल ने केंद्र और दिल्ली सरकार की आलोचना की है.राहुल ने एम्स में इलाज करा रहे लोग जो रात को फुटपाथ और सबवे पर लेटे कई लोगों से बातचीत की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया शेयर की हैं.
राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता, आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं.राहुल ने कहा कि इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है।हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।राहुल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कई मरीज जमीन पर लेटे हैं. राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही राहुल ने कुछ मरीजों की दवाई के पर्चे लिए और उससे जुड़ी जानकारी ली है.दिल्ली चुनाव के बीच राहुल की विजिट चर्चा मेंराहुल गांधी लगातार ऐसी जगहों पर जा रहे हैं, जहां आम जनता से उनकी बातचीत हो, इसके पहले राहुल दिल्ली के 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने वहां के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की थी.इससे पहले राहुल गांधी ने 14 जनवरी को राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.राहुल के इन सभी विजिट को दिल्ली चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल इसी के जरिए दिल्ली की आज जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.