गुजरात में बोले राहुल गांधी,केवल 90 लोग चलाते हैं हिंदुस्तान की सरकार..
गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केवल 90 लोग (IAS) हिंदुस्तान की सरकार चलाते हैं. वे बजट का एक-एक रुपया बांटते हैं. 90 में से केवल तीन पिछड़े वर्ग से हैं. उन्हें पीछे बैठाया गया है. उन्हें एक छोटा सा विभाग दिया गया है, वित्त मंत्रालय में कोई नहीं है।
Comments