आज तेलंगाना दौरे पर होंगे राहुल गांधी,कई कांग्रेसी नेता से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कर रही व्यापक स्तर की व्सवस्थाएं. कर्नाटक की जीत से कांग्रेस में आया आत्मविश्वास. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी दल रही है. ऐसे में कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी और बीआरएस से होगी. बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में दो विधानसभा उपचुनाव जीते थे. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनावों में भी किया था अच्छा प्रदर्शन किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है. कांग्रेस की तरफ से मांग की जा रही है कि राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को तुरंत इस्तीफा दें. शनिवार को कांग्रेस की संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई, जिसमें समान नागरिक संहिता मणिपुर हिंसा, राहुल गांधी की सदस्यता जाने और देश में बढ़ती महंगाई पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में कई सारे मुद्दों पर चर्चा की गई. मणिपुर में जिस तरह से सरकार की पूरी व्यवस्थाएं ढह रही हैं, उस पर बात की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि पीएम को मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. राज्य में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को हिंसा रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.