‘राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे मिजोरम,दो किलोमीटर के मार्च में लेंगे हिस्सा

 ‘राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे मिजोरम,दो किलोमीटर के मार्च में लेंगे हिस्सा
Sharing Is Caring:

मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी अगले महीने मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के सिलसिले में 16 अक्टूबर से राज्य का तीन दिवसीय दौरा कर सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष लालमलसावमा नघाका ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की अपनी यात्रा के दौरान गांधी आइजोल शहर में एक मार्च में हिस्सा लेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे।

IMG 20231012 WA0013 1

मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि गांधी के राज्य में रहने के दौरान पार्टी 40 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। नघाका ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 16 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह आइजोल में चानमारी से ट्रेजरी स्क्वायर तक दो किलोमीटर के मार्च में भाग लेंगे और हमारे उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि गांधी 18 अक्टूबर को प्रस्थान से पहले महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post