सांसदी जाने के बाद आवास खाली करेंगे राहुल गांधी,बंगला खाली करने का मिला नोटिस

 सांसदी जाने के बाद आवास खाली करेंगे राहुल गांधी,बंगला खाली करने का मिला नोटिस
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन पर मिले आवास को खाली करने संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से मिले नोटिस का जवाब दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि लोगों के जनादेश के बाद मैं पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा का सदस्य चुना गया.आवास में बिताई गई यादों के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं. मैं ईमानदारी से आपके पत्र का पालन करूंगा.वही बता दें कि लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. rahul gandhi delhi policeनोटिस के मुताबिक राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा. बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द कर दिया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे.दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस के मानहानि के चार साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. Rahul Gandhi 11अदालत के इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पीकर ने यह कार्रवाई की.बता दें कि राहुल गांधी लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रहते हैं. वो बंगला साल 2004 से ही राहुल गांधी के नाम पर आवंटित है.IMG 20220718 WA0007 2 यह बंगला उन्हें पहली बार तब मिला था जब वो 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद बने थे. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post