राहुल अकेले नेता जिन्होंने सरकार को चुनौती दी,बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा है कि नतीजों का अधिकांश श्रेय राहुल जी, प्रियंका जी और खरगे जी को देता हूं. विपक्ष के अकेले नेता राहुल जी थे, जिन्होंने सरकार को चुनौती दी. उनकी भूमिका अहम थी और आने वाले दिनों में भी अहम होगी. राहुल जी 2-3 साल से मेहनत कर रहे हैं. लोगों से जुड़ें हैं, यात्रा ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी।
Comments