मणिपुर मामले में बोले राहुल,पीएम मोदी को जाकर देखना चाहिए वहां की हालात

 मणिपुर मामले में बोले राहुल,पीएम मोदी को जाकर देखना चाहिए वहां की हालात
Sharing Is Caring:

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और जारी हिंसा को बेहद परेशान करने वाला करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा कर क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया. मणिपुर में लापता छह लोगों में से तीन के शव नदी से निकाले जाने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया, जिसके बाद सरकार ने पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी और राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।

IMG 20241117 WA0006

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और लगातार हो रही हिंसा ने गहरी चिंता पैदा कर दी है. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, एक साल से अधिक समय तक विभाजन और पीड़ा के बाद हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और कोई समाधान निकालेंगी।राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं. पिछले वर्ष मई से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post