राहुल बोले एक दिन NEET पर चर्चा हो,फिर राजनाथ सिंह ने विपक्ष को दिया सुझाव
![राहुल बोले एक दिन NEET पर चर्चा हो,फिर राजनाथ सिंह ने विपक्ष को दिया सुझाव](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240701-WA0014-750x465.jpg)
लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियम के हिसाब से चलती है, परंपरा के हिसाब से चलती है. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी चाहिए अन्य किसी भी विषय पर नहीं. इस पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम राजनाथ सिंह की बात से सहमत हैं लेकिन एक दिन नीट पर चर्चा हो. राहुल के इस बयान पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने (राजनाथ) ने सुझाव दिया लेकिन इस पर फैसला हम लेंगे।
Comments