राहुल का मोदी सरनेम वाला भाषण चुनावी,कुछ गलत नहीं कहा-शशि थरूर
राहुल गांधी मामले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि उनका मामला बहुत कमज़ोर था और जो भी राहुल गांधी ने कहा वह चुनावी भाषण में कहा था. चुनावी भाषण में मोदी के बारे में क्या-क्या कहा गया है वह सबको पता है. राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि सभी मोदी चोर हैं. इस मामले में दोनों व्याख्याएं समझनी चाहिए.वही दूसरी तरफ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार में एक रैली में पहुंचे थे। रैली के दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ाना देने का आरोप लगाया था। राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी है। राहुल ने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी।’ राहुल यहीं पर नहीं थमे राहुल ने आगे कहा, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी अभी और ढूढेंगे तो और भी नाम निकल जाएंगे। इससे पहले राहुल ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था, ‘चौकीदार ही चोर है। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी चोरों की टीम है।राहुल ने कहा था कि जनता का पैसा इन्हीं लोगों के बीच घूमता रहता है।