मानहानि मामले में राहुल का झटका,कांग्रेस ने कहा-केस पॉलिटिकली मोटिविटेड
मानहानि मामले में राहुल गांधी को एक बार फिर से झटका लगा है. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता रणदीप हुड्डा ने कहा है कि यह केस राजनीति से प्रेरित है, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. वहीं जयराम रमेश ने कहा कि इस मामले पर 4 बजे अभिषेक मनु सिंघवी आधिकारिक बयान देंगे.वही आपको बतातें चले कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोदी’ सरनेम केस में दायर अपील को सूरत सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है.वही बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानहानि केस में मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.लेकिन सूरत सेशन कोर्ट ने उनके द्वारा दी गई दलील को खारिज कर दिया है।इस दौरान सेशन कोर्ट ने निचली अदालत के फैसला को बरकरार रखा है, जहां वह ‘मोदी’ सरनेम केस में दोषी करार दिए गए थे. राहुल गांधी को दो साल की सजा भी सुनाई गई थी. इसके अगले दिन ही वह संसद से अयोग्य करार दे दिए गए थे. सोशम कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब राहुल गांधी अहमदाबाद हाई कोर्ट जाएंगे.दरअसल बता दें कि काग्रेस नेता ने तीन अप्रैल को सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.ऐसे में राहुल के वकील ने दो एप्लिकेशन फाइल किया था.दरअसल पहला एप्लिकेशन सजा पर रोक लगाने के लिए जबकि दूसरा एप्लिकेशन कन्विक्शन पर स्टे लगाने के लिए था.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर ढीले नहीं हुए हैं. उनका केंद्र पर हमला लगातार जारी है.वही आपको जानकारी देते चले कि आगे केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!