ओडिशा दौरे पर आज जाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,बालासोर में ही मनाएंगे योग दिवस

 ओडिशा दौरे पर आज जाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,बालासोर में ही मनाएंगे योग दिवस
Sharing Is Caring:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा दौरे पर हैं. बालासोर हादसे के बाद वो फिर से बालासोर जा रहे हैं. जिन वॉलेंटियर्स ने यात्रियों की जान बचाने में मदद की थी उनसे मुलाकात करेंगे. अस्पताल कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे.ashwini vaishnaw 96480707 वो योग दिवस बालासोर में ही मनाएंगे. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में 3 ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण रेल हादसा हुआ था। जिसके बाद मिडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि 300 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 1100 सौ से ज्यादा यात्रि घायल हुए थे। railway minister ashwini vaishnav says 400 new vande bharat trains start in three years 1675259712अब इसके कुछ घंटों बाद ही 5 जून सोमवार की सुबह ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि यह निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी है जो फैक्ट्री परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post