त्योहारों से पहले रेलवे हुआ अलर्ट,ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम

 त्योहारों से पहले रेलवे हुआ अलर्ट,ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम
Sharing Is Caring:

त्योहारों के मौसम में किसी भी हादसे के मद्दे नजर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को कुछ एहतियात बरतने का निर्दश दिया है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है, इसके लिए 3 कदम उठाने को कहा गया है. जिसके तहत रेलवे के सभी संबंधित विभागों को अग्नि सुरक्षा के लिए व्यापक अभियान शुरू करने की सलाह दी गई है.बोर्ड के मुताबिक विभागों को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक रेलवे की सभी बोगियों में लगे अग्नि सुरक्षा सिस्टम की अच्छी तरह जांच करनी होगी कि सिस्टम सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रेलवे पार्सल वैन से कोई कोई ज्वलनशील सामग्री तो नहीं ले जाई जा रही।

IMG 20231102 WA0022

रोलवे बोर्ड ने 1 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक सभी ट्रेनों के पार्सल वैन की पूरी तरह जांच करने का आदेश दिया है. रेलवे बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार है, ऐसे में बोर्ड ये सुनिश्चित करना चाहता है कि रेलवे पार्सल वैन से किसी पटाखे या कोई भी ज्वलनशील सामग्री ना ले जाई जाए.अधिकारी का कहना है कि, पार्सल वैन के साथ ही ट्रेनों के सभी कूड़ेदानों की जांच करने का भी निर्देश दिया है. ता कि किभी बीड़ी,सिगरेट, माचिस जैसे ज्वलनशील सामग्री को हटाया जा सके. रेलवे बोर्ड के इस निर्देश के बाद सभी जोन ने संबंधित विभागों को तत्काल इस पर अमल करने का निर्देश जारी कर दिया है।गौरतलब है कि हाल के कुछ महिनों में ट्रैन में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पातालकोट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों में आग लग गई, वहीं 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे आग में जलकर खाक हो गए थे. इसके अलावा अगस्त में भी ट्रेन में आग लगने का मामला सामेन आया था जब बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आग लग गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post