बिहार में आज से फिर शुरू होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी की लेटेस्ट अपडेट
मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. इसके बावजूद अगस्त के आखिरी दिनों में इसका असर कई जिलों में देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश की उम्मीद है. वहीं कई जिलों में मानसून के कमजोर होने की वजह से उमस और गर्मी के कारण लोगों को पसीने से बेहाल होना पड़ेगा. हालांकि आज रोहतास और बक्सर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।बता दें कि मानसून के लौटने में अभी 1 महीना बचा है और वो अपने आखिरी दौर में है. मानसून की रफ्तार धीमी होने की वजह कई जिलों में उमस बढ़ गई है।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से बिहार के मौसम पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज का 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अगले गले 3 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि आज दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में सामान्य बना रहेगा और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आज शनिवार को औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।