भारतीय सेना को लेकर राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात,कहा-भारत को आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की है जरूत

 भारतीय सेना को लेकर राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात,कहा-भारत को आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की है जरूत
Sharing Is Caring:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (1 अक्टूबर) को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की जरूत है. उनका यह बयान दिल्ली छावनी के 276वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान डिफेंस अकाफंट डिपार्टमेंट (DAD) के डिजिटल इनिशिएटिव (पहल) की शुरुआत के बाद आया. लॉन्च की गई डिजिटल पहल में रक्षा मंत्रालय के खातों, बजट और खर्चों के लिए एक इंटीग्रेटेड डिफेंस फाइनेंस डैशबोर्ड (SARANSH) और बिल सूचना और कार्य विश्लेषण प्रणाली और ई-रक्षा आवास (BISWAS) शामिल हैं.अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाने और उसकी समीक्षा के लिए इंटरनल विजिलेंस मैकेनिज्म को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “इससे न केवल समस्या से तुरंत निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि विभाग में लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

IMG 20231001 WA0048

अगर हम एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की आवश्यकता पड़ेगी.”राजनाथ सिंह ने कहा, “इसलिए हमारे पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. साथ ही सर्विस डिमांड और उपलब्ध संसाधनों के आवंटन के बीच भी संतुलन होना चाहिए.” उन्होंने मार्केट फोर्स पर रिसर्च और स्टडी करने के लिए एक इन-हाउस स्थायी समिति बनाने का सुझाव भी दिया ताकि फील्ड अधिकारियों को सटीक खुफिया जानकारी मिल सके.राजनाथ सिंह ने पारदर्शी और कुशल फाइनेंशियल सिस्टम की मदद से देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों के लिए संगठन की सराहना की. उन्होंने कहा, “हमारी इच्छाएं असीमित हैं, लेकिन हमारे पास जो संसाधन उपलब्ध हैं वह काफी सीमित हैं.”उन्होंने जरूरतों के मुताबिक ट्रेनिंग मॉड्यूल विकसित करने और अपनाने के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जैसे संस्थानों के साथ सहयोग करने का आग्रह भी किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post