राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एमपीएमएलए कोर्ट में किया सरेंडर,रिहाई पर आया बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को सुलतानपुर एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद संजय सिंह की तरफ से पेश जमानत अर्जी पर अदालत में सुनवाई हुई. स्पेशल मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ने का पुसिल को आदेश दिया. दरअसल, चुनाव अचार संहिता उल्लंघन के आरोपों से जुड़े एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. इस मामले में पेशी पर हाजिर न होने पर कोर्ट उनके खिलाफ सख्त रुख अपना सकती थी. इन संभावनाओं को देखते हुए आप नेता संजय सिंह ने सुलतानपुर एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
Comments