रविशंकर का राहुल पर निशाना,बोले-सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है?

 रविशंकर का राहुल पर निशाना,बोले-सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है?
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है।रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी जी को सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में दो साल की सजा दी है। 7459ec2d7475f8980b07e00c157d2e121671546939700617 originalकांग्रेस पार्टी बहुत कुछ कह रही है, लेकिन ये नहीं बता रही है कि राहुल गांधी ने कहा क्या? राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 की चुनावी रैली में कहा था… सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।राहुल गांधी ने कहा कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास रखता हूं। क्या सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है? देश को जातिसूचक गाली देना है?35ef5cda6c4e3cb67e85d8762c2578ca1675169804158528 original अगर राहुल गांधी को अपनी जिद्द से लोगों को अपमानित करने का और गाली देने का अधिकार है तो उनकी गाली से पीड़ित लोगों को मानहानि का केस करने का अधिकार है। राफेल मामले में भी राहुल गांधी ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था और फिर माफी मांगी थी। आलोचना का हम सम्मान करते हैं, लेकिन राहुल गांधी आलोचना नहीं करते हैंIMG 20220718 WA0007, राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं, जनतंत्र को बदनाम करते हैं और देश की जनता को बदनाम करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post