RCP सिंह बीजेपी में हुए शामिल,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिलाई सदस्यता
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह अब औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में गुरुवार दोपहर में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरसीपी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. आरसीपी सिंह लंबे वक्त से किसी पार्टी से नहीं जुड़े थे, पिछले साल जब उन्हें राज्यसभा में नहीं भेजा गया तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था. केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनकी विदाई के बाद से ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.वही बता दें कि आरसीपी सिंह की नाराजगी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर भी रही है. पिछले अगस्त महीने में बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया. तब से ही आरसीपी सिंह की बीजेपी के साथ नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके करीबी लोगों के खिलाफ लगातार आग उगला और पूरे बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर दौरा किया.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मातोश्री में शिवसेना और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने कहा नीतीश ने कहा कि सबको एकजुट करना है, और लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। केंद्र में जो हैं वो इतिहास बदल रहे हैं। और मीडिया पर भी उनका कब्जा है। राज्यों के काम की चर्चा नहीं होती । दरअसल बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर राज्यों से मुख्यमंत्रियों और नेताओं से अच्छी बातचीत हो रही है।वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक की थी।वही आपकों बतातें चले कि सीएम सोरेन के आवास पर करीब एक घंटे तक विपक्षी एकता पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और परिणाम पूरा देश देखेगा। वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि नीतीश कुमार अभिभावक हैं, इनके मार्गदर्शन में वह काम करने को तैयार हैं।