सीएम नीतीश पर फिर बरसे RCP सिंह,बोले-कुर्सी की चिंता में डूब गए सीएम

 सीएम नीतीश पर फिर बरसे RCP सिंह,बोले-कुर्सी की चिंता में डूब गए सीएम
Sharing Is Caring:

नीतीश कुमार के बेहद करीबी और नौकरशाह से राजनेता बने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है।वही बता दें कि जब से आरसीपी सिंह जदयू से बगावत करके अलग हुए है उसके बाद से ही सीएम नीतीश कुमार और जदयू पार्टी को निशाना बनाते रहते है।ऐसे में आज बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सीएम पर निशाना साधते हुए आरसीपीसी ने कहा है कि बड़े भाई और छोटे भाई ने 33 सालों के शासन काल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया। nitish rcpकभी गांव में पढ़ाई कर मैंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और नीतीश. कुमार कुर्सी की चिंता में डूबे हुए हैं।वही आपकों बतातें चले कि आगे आरसीपी सिंह ने कहा है कि पिछले 33 सालों में लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार बिहार में है और शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई।वही आपकों बतातें चले कि आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा और याद दिलाया कि पहले कभी हमारा बिहार ज्ञान की भूमि के रूप में जाना जाता था तक्षशिला,nitish kumar jpg 1680677758 नालंदा और उदंतपुरी जैसे विश्वविद्यालय बिहार में थे जहां विदेशों से छात्र पढ़ने आते थे। लेकिन आज हमारी शैक्षणिक पहचान इतना नीचे गिर गई है कि विश्वास ही नहीं होता। सरकारी स्कूलों में प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक कोई पढ़ाई नहीं होती अगला कॉलेज में भी पढ़ाई की स्थिति चौपट है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post