RCP सिंह आज बीजेपी में होंगे शामिल,सीएम नीतीश से नाराजगी के बाद छोड़ी थी जदयू
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी करीबी रहे आरसीपी सिंह आज गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगे. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लगातार आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने कोई पार्टी जॉइन नहीं की थी लेकिन चर्चा थी कि वह बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब आज इस पर मुहर भी लग जाएगी.आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कभी वे नीतीश कुमार दाहिने हाथ माने जाते थे. नई दिल्ली पार्टी दफ्तर में आज वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. मिशन 2024 से पहले ही आरसीपी सिंह सरकार और नीतीश कुमार की पोल खोल रहे थे. नीतीश कुमार के मिशन 2024 से पहले नीतीश के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा क्योंकि आरसीपी सिंह अब और तेवर में दिखेंगे.वही दूसरी तरफ बता दें कि जहाँ सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए है।तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी जदयू से बगावत करने के बाद नेता बीजेपी में शामिल होकर सीएम नीतीश की कमर तोड़ रहे है।बीते महीने की बात की जाए तो जदयू और सीएम नीतीश कुमार से नाराज होकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बना लिया है।लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा भी बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।