बीजेपी जॉइन करने के बाद पहली बार 18 मई को पटना पहुंचेंगे आरसीपी सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भाजपा की सद- स्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार 18 मई को पटना आयेंगे. श्री सिंह गुरुवार को 11 बजे नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और से कार्यकर्ताओं के हुजुम के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह अब औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दरअसल बता दें कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरसीपी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा था कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र, गृह मंत्री अमित शाह, जे बीजेपी अध्यक्ष पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देता हूं. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुये कहा था कि नीतीश जी मुंबई में बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं. एक दिन ओडिशा फिर झारखण्ड और अब मुंबई में हैं. तीन दिन में तीन प्रदेश. उन्हें बिहार के विकास के लिए जनमत मिला था, लेकिन नीतीश बाबू क्या कर रहे हैं. नीतीश बाबू पीएम थे हैं और रहेंगे, P मतलब पलटी M मतलब मार.