तमिलनाडु में असिस्टेंट जेलर के पद पर निकली भर्ती,जानें कहां करना है आवेदन
सरकारी नौकरी पाने की चाह ऐसी है कि देशभर में लाखों युवा इसे पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. युवाओं को अलग-अलग भर्तियों पर नजर रखना पड़ता है, ताकि वे इसके लिए आवेदन कर पाएं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए आज हम आपको तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए निकाली गई वैकेंसी के बारे में बताते हैं. दरअसल, TNPSC ने असिस्टेंट जेलर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर वैकेंसी निकाली है.टीएनपीएससी द्वारा प्रिंसिपल एंड करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट जेलर के पद पर भर्ती की जाएगी. युवाओं को बताया जाता है कि वे असिस्टेंट जेलर के पद पर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in और apply.tnpscexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 मई है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले युवा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. इसमें उन्हें सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी.ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल मिलाकर 59 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 54 पदों पर पुरुषों की नियुक्ति होगी, जबकि 5 पर महिलाओं को भर्ती किया जाएगा. अभ्यार्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. कमीशन 1 जुलाई को दो पेपरों के लिए लिखित परीक्षा करवाएगा.