आठ राज्यों में रेड-ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी,झमाझम बारिश से लोगों की बढ़ने वाली है परेशानी

 आठ राज्यों में रेड-ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी,झमाझम बारिश से लोगों की बढ़ने वाली है परेशानी
Sharing Is Caring:

दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के सभी क्षेत्रों में झमाझम बरसात हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शनिवार को बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन सड़कों और आवासीय इलाकों में पानी भरने से दुश्वारियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, पिछले कई दिनों से बाढ़ की मार झेल रहे असम को अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है और कई जिलों में बाढ़ का पानी कम हो रहा है, लेकिन मुंबई और सुदूर दक्षिण के राज्य केरल में बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को आठ राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत सभी राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों में अगले पांच दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post