अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें इस स्कीम के बारे में सारी डिटेल

 अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें इस स्कीम के बारे में सारी डिटेल
Sharing Is Caring:

इंडियन एयरफोर्स में 17 मार्च, 2023 से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च, 2023 तक चलेगी। वहीं, भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 20 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस वैकेंसी के संबंध में भारतीय वायु ने आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन भी रिलीज किया है। बता दें कि अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती की शुरुआत पिछले साल, 2022 में हुई थी। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी सभी डिटेल।केंद्र सरकार ने पिछले साल 2022 में जून में भारतीय सेना में युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत आवेदकों को नेवी, एयरफोर्स और सेना में अग्निवीर पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस योजना के माध्यम से अधिकारियों से नीचे रैंक वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।agniveer 1200x768 1अग्निपथ स्कीम भर्ती के तहत सभी उम्मीदवारोंं की नियुक्तियां केवल चार साल के लिए होगी। यह अवधि बीतने के बाद 75 फीसदी युवाओं को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा, जबकि 25 फीसदी युवाओं को स्थायी भर्ती दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post