शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आ सकता है रिजल्ट,BPSC ने परिणाम घोषित करने में कर दी देरी!
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर तक जारी कर देगा. तीनों श्रेणी के परिणाम को तैयार किया जा रहा है. इसके पहले फाइनल आंसर की को जारी कर दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. सोमवार (16 अक्टूबर) को ही रिजल्ट आना था लेकिन किसी कारण नहीं आ सका. हालांकि सोमवार शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर काम चलता रहा. अब बड़ा अपडेट आया है.सोमवार को विभाग से जुड़े अधिकारी जिस तरह से लगे रहे और शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर जो कोशिश होती रही उसके अनुसार संभावना है कि आज (17 अक्टूबर) उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
इसके अलावा 18 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम संभावित है तो वहीं अंत में प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था.आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगाइसके बाद BPSC Teacher Recruitment Examination Result पर क्लिक करना होगाफिर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा आदि डालना होगाइसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैंजानकारी के अनुसार सभी 38 जिलों के संकाय और विषयों के अनुसार अलग-अलग मेधा सूची बनेगी. सभी जिलों में लगभग 43 मेधा सूची बननी है. इसके अनुसार 1,643 मेधा सूची बनेगी. बता दें कि बीपीएससी द्वारा राज्य शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालयों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5), मध्य (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक (कक्षा 9 व 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 24, 25 और 25 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था. अब रिजल्ट को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।