महाराष्ट्र में दंगे-गुजरात में उद्योग-धंधे,यह सब BJP की चाल-संजय राउत
फिलहाल कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई हैं. हालांकि कोल्हापुर समेत महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों से औरंगजेब का स्टेटस लगाने की घटनाएं सामने अब भी आ रही हैं. ऐसा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. सोलापुर, कोल्हापुर के इचलकरंजी, वाशिम, अहमदनगर के शेगाव, मिरजगांव में औरंगजेब का स्टेटस रखने की घटनाओं को लेकर माहौल में तनाव कायम है, लेकिन हालात कंट्रोल में है. इन सब मुद्दो पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर भी बयान दिया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को आज जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिख कर कहा गया है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. ऐसे में शरद पवार की पुरी फैमिली हताहत हो गया है। शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंची है। सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है.सुप्रिया सुले ने कहा कि, आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर एक मैसेज आया है. यह धमकी से भरा मैसेज है. मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में सूचना दी है. उन्होंने वायदा किया है कि वे ऐक्शन लेंगे. दरअसल आपको बताते चले कि एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं.’सुप्रिया सुले ने कहा कि, अगर शरद पवार को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री होंगे. जिम्मेदारी सरकार के इंटेलिजेंस मैकेनिज्म की है. महाराष्ट्र में जो हालात हैं वो साफ-साफ इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. महाराष्ट्र में डर का माहौल है. यहां क्राइम बढ़ रहा है. मैं अमित शाह से विनती करती हूं कि वे राज्य में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें.