पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे रीतलाल यादव?माने जा रहे हैं राजद के सबसे मजबूत दावेदार

 पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे रीतलाल यादव?माने जा रहे हैं राजद के सबसे मजबूत दावेदार
Sharing Is Caring:

बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर ‘इंडिया’ और एनडीए गठबंधन तैयारी में जुटे हैं. दोनों गठबंधन की सभी सीटों पर पैनी नजर है. इसमें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट खास है. यह सीट आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट से पहले लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ चुके हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी इस सीट पर दो बार दांव आजमा चुकी हैं. मीसा भारती को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर नजर दानापुर के आरजेडी विधायक रीत लाल यादव की है. रीत लाल यादव इस क्षेत्र में पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा. इसके लिए उनकी नजर लालू प्रसाद यादव पर टिकी हुई है।

IMG 20230912 WA0008

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर रविवार और सोमवार को आरजेडी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद की बैठकें हुई. रीत लाल यादव आज बैठक से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को निर्देश मिला है कि सभी 40 सीटों पर को कैसे जीत हासिल हो, उसकी तैयारी करना है और उसके लिए हम लोग सभी क्षेत्रों में जाकर भ्रमण करेंगे, लेकिन जब उनसे पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं और सिपाही को आदेश मंत्री देते हैं. हमारे अभिभावक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हमारी दीदी मीसा भारती का अगर आदेश होगा कि पाटलिपुत्र सीट पर हम चुनाव लड़े तो हम हमेशा तैयार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post