पहले चरण की 4 सीटों पर आज उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है राजद,नवादा से श्रवण कुशवाहा को मिल सकती है पार्टी का सिंबल
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीते बुधवार (20 मार्च) से नामांकन शुरू हो चुका है लेकिन महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अब खबर सामने आ रही है कि पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है वहां आरजेडी अकेले लड़ेगी. पहले चरण में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में चुनाव होना है।सूत्रों के अनुसार, गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा (जेडीयू के पूर्व विधायक) और जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया जा सकता है. आज शाम तक औपचारिक एलान हो सकता है. पिछली बार इन चारों में से दो सीटों पर औरंगाबाद और नवादा से आरजेडी लड़ी थी।
Comments