राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर कह दी बड़ी बात,बोलीं-मुस्लिम समाज हमारे साथ है जनता महागठबंधन की दिवानी है

 राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर कह दी बड़ी बात,बोलीं-मुस्लिम समाज हमारे साथ है जनता महागठबंधन की दिवानी है
Sharing Is Caring:

बीमा भारती ने कहा कि मैं जनता की अदालत में हूं. डोर 2 डोर कैंपेन कर रही हूं. जनता का स्नेह, प्यार हमको मिल रहा है. लालू जी का भी आशीर्वाद हमारे साथ है. वो मेरे लिए प्रचार करने भी आएंगे. तेजस्वी मेरे नामांकन में आए थे. पूर्णिया का विकास हमको को करना है. ओवैसी की पार्टी पूर्णिया में नहीं लड़ेंगी इससे हमको कोई फायदा या नुकसान नहीं है. मुस्लिम समाज हमारे साथ है. जनता महागठबंधन की दिवानी है. बतौर डिप्टी सीएम 17 महीने में तेजस्वी यादव पांच लाख लोगों को रोजगार दिए. उसका लाभ भी हमको लोकसभा चुनाव में मिलेगा. यहां मोदी की गारंटी कोई मुद्दा ही नहीं है. 400 पार का नारा जो बीजेपी दे रही है, उसको एक एक बूथ पर जनता सबक सिखा देगी।आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि मैं पूर्णिया की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि मेरा साथ दीजिए. आपके हाथों को मजबूत करूंगी. महिला सशक्तिकरण की बीजेपी जो बात करती है वो सिर्फ दिखावा है. खोखली बातें हैं. बिहार में बीजेपी ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया. मैं आधी आबादी को उसका हक दिलवाने का काम करूंगी. उनके उत्थान के लिए काम करूंगी. बता दें कि पूर्णिया में लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जबकि महागठबंधन से बीमा भारती राजद प्रत्याशी हैं. एनडीए से संतोष कुशवाहा (मौजूदा सांसद) जेडीयू के प्रत्याशी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post